दिल्ली / मंत्री बोले- मार्च से मिलेगा रियल टाइम प्रदूषण डाटा, वाशिंगटन विवि. की टीम कर रही काम

आम आदमी पार्टी ने सत्ता में अपने बल पर पांच साल में एक तिहाई वायु प्रदूषण कम करने की गारंटी दी है। जिसे पूरा करने को लेकर बुलाई गई पहली बैठक के बाद नए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सिर्फ सरकारी सिस्टम से बात नहीं बनेगी। जन जागरूकता और जनआंदोलन से ही प्रदूषण एक तिहाई कम करने का लक्ष्य पूरा होगा। प्रदूषण के कारणों वाले रिसर्च पुराने हो चुके हैं। समाधान के लिए प्रदूषण के कारणों का रियल टाइम डाटा जरूरी है जो दिल्ली सरकार को मार्च, 2020 से मिलने शुरू हो जाएंगे। रियल टाइम डाटा रिसर्च पर वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की टीम दिल्ली में काम कर रही है। तकनीकी और प्रगति देखने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को वहां जा रहे हैं। ऑड इवन सरकार ने तीन बार किया, बेशक कुछ टाइम के लिए था लेकिन उससे लोगों के माइंड पर सीधे असर हुआ उन्होंने कहा अगले महीने इसके लिए पंजाब, हरियाणा और यूपी के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।


रियल टाइम डाटा पर बनेगा एक्शन प्लान
गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के रियल टाइट डाटा आना जरूरी है। पुराने डाटा से एक्शन प्लान नहीं बनेगा। स्रोत का पता चलने पर ही उसे कम करने का मैकेनिज्म बन पाएगा। रियल टाइट डाटा प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ समझौता करके काम कर रही है। मार्च तक अंतिम रिपोर्ट सरकार को मिल जाएगी। रियल टाइम डाटा ने एक्शन प्लान में किए गए काम को भी माप पाएंगे और उसका क्या प्रभाव हो रहा है, इसकी जानकारी मिलती रहेगी।


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने माना, केंद्र सरकार के ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल कॉरिडोर बनाने से भी घटा प्रदूषण 


गोपाल राय ने डाटा सीट के हिसाब से बताया कि पुराने 4 प्रदूषण मॉनिटरिंग सेंटर थे और आप सरकार ने 24 नए सेंटर लगाए। उसमें पीएम-10, पीएम 2.5, सल्फर डाई आॅक्साइड, नाइट्रोजन, आॅक्सीजन, अमोनिया गैस, कार्बन डाई आॅक्साइड को माॅनिटर करते हैं। 2014 में पीएम-10 का औसत 324 जो 2019 में 230 रहा है। पीएम-2.5 का औसत 149 था जो 2019 में 112 रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 24 घंटे बिजली से हटने वाले जनरेटर, हरियाली बढ़ाने, धूल उड़ने में कमी, दिवाली कैंपेन के साथ-साथ केंद्र सरकार की तरफ से इस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल कॉरिडोर बनाए जाने से बाहरी वाहनों का प्रवेश रुका उससे भी प्रदूषण में कमी आई है।


प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के पांच फैसले : 



  • प्रदूषण कम करने के लिए एक सभी एजेंसियों की एक संयुक्त एक्शन टीम बनाएंगे। 

  • यमुना प्रदूषण के आधुनिक तकनीक वाले डीजेबी के दिल्ली गेट स्थित एसटीपी को देखने 22 फरवरी को जाएंगे

  • 27 फरवरी को राउंड टेबल मीटिंग में ढूंढगे प्रदूषण कम करने के रास्ते

  • 28 फरवरी को सालाना 40 लाख पौधे लगाने के एक्शन प्लान पर बैठक

  • 27 फरवरी की राउंड टेबल मीटिंग में सामने आए तथ्यों के हिसाब से पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों को पत्र लिखेंगे



Popular posts
राज्यसभा चुनाव / भाजपा की रंजना बघेल ने नाम वापस लिया; तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अब 2-2 प्रत्याशी
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई / 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा, फर्जी कंपनी में पार्टनर बनाते और संपत्ति पर लोन लेते थे
सीहोर / भाजपा के 106 विधायकों के साथ पूर्व सीएम ने खेला क्रिकेट, शिवराज सिंह चौहान बोले- हम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं
दिल्ली / प्रदेश भाजपा में नहीं होंगे संगठन के चुनाव, सीधे प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, तिवारी आगे