आग / शार्ट-सर्किट से जूते-चप्पल के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बुधवार शाम 4 बजे शहर के व्यस्ततम मार्केट बांसकुली में एक तीन मंजिला भवन के गोडाउन में आग लग गई। इस गोडाउन में एसके बूट हाउस का जूते-चप्पलों का शो रूम संचालित होता है। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।


सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। 2 फायरब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू किया। कोतवाली थाना पुलिस आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बता रही है।
जानकारी के अनुसार, जिस तीन मंजिला भवन में आग लगी थी, वह गुलाबबाई पत्नी बलवंत सिंह चौहान का है। उस भवन का नीचे का गोदाम लेकर जावेद वल्द आबिद मियां द्वारा एसके बूट हाउस के नाम से जूते-चप्पल का शोरूम संचालित किया जा रहा है। देखने ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और पूरा सामान जलकर खाक हो गया। 


2 दिन पहले ही भरा था 5 लाख का सामान 
एसके शोरूम से संचालक जावेद मियां ने बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले ही गोदाम में करीब 5 लाख रुपए का सामान भरा था। कोतवाली थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



Popular posts
राज्यसभा चुनाव / भाजपा की रंजना बघेल ने नाम वापस लिया; तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अब 2-2 प्रत्याशी
ईओडब्ल्यू की कार्रवाई / 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा, फर्जी कंपनी में पार्टनर बनाते और संपत्ति पर लोन लेते थे
सीहोर / भाजपा के 106 विधायकों के साथ पूर्व सीएम ने खेला क्रिकेट, शिवराज सिंह चौहान बोले- हम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं
दिल्ली / मंत्री बोले- मार्च से मिलेगा रियल टाइम प्रदूषण डाटा, वाशिंगटन विवि. की टीम कर रही काम
दिल्ली / प्रदेश भाजपा में नहीं होंगे संगठन के चुनाव, सीधे प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, तिवारी आगे